Vice President List of India in hindi

13 भारत के उपराष्ट्रपति की सूची | Vice President List of India in Hindi

भारत का उपराष्ट्रपति | Vice President of India in Hindi

संविधान के अनुच्छेद 63 में व्यवस्था की गई है। की भारत का एक उपराष्ट्रपति भी होगा।

उपराष्ट्रपति के पद के कारण
जब कभी राष्ट्रपति का पद किसी कारणवश खाली हो। तब उपराष्ट्रपति , राष्ट्रपति के पद को संभालता है।

13 भारत के उपराष्ट्रपति की सूची | Vice President List of India in Hindi

क्र.भारत के उपराष्ट्रपति की सूचीकार्यकाल
1.सर्वपल्ली राधाकृष्णन13 मई 1952 – 12 मई 1962
2.जाकिर हुसैन13 मई 1962 – 12 मई 1967
3.वी वी गिरी13 मई 1967 – 3 मई 1969
4.गोपाल स्वरूप पाठक31 अगस्त 1969 – 30 अगस्त 1974
5.बी डी जत्ती31 अगस्त 1974 – 30 अगस्त 1979
6.मोहम्मद हिदायतुल्ला31 अगस्त 1979 – 30 अगस्त 1984
7.रामस्वामी वेंकटरमण31 अगस्त 1984 – 24 जुलाई 1987
8.शंकर दयाल शर्मा3 सितम्बर 1987 – 24 जुलाई 1992
9.के आर नारायणन21 अगस्त 1992 – 24 जुलाई 1997
10.कृष्णकांत21 अगस्त 1997 – 27 जुलाई 2002
11.भैरो सिंह शेखावत19 अगस्त 2002 – 21 जुलाई 2007
12.हामिद अंसारी11 अगस्त 2007 – 10 अगस्त 2017
13.वेंकैया नायडू11 अगस्त 2017 से अब तक
भारत के उपराष्ट्रपति की सूची | Vice President List of India
Vice President List of India in hindi
Vice President List of India in Hindi

उपराष्ट्रपति के पद के लिए योग्यताएं | Vice Presidential Qualifications

  • वह भारत का नागरिक हिना चाहिए।
  • 35 वर्ष की आयु पूरी के चुका हो।
  • वह राज्यसभा का सदस्य चुने जाने की योग्यता रखता हो।

उपराष्ट्रपति की चुनाव विधि | Procedure for election of Vice President

संविधान के अनुच्छेद 69 के अनुसार संसद के दोनों सदनों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व कि इकहरी मत प्रणाली द्वारा होता है।

नोट: उपराष्ट्रपति के चुनाव में दोनों सदनों के मनोनीत सदस्य भी भाग लेते है ।

उपराष्ट्रपति को पद से हटाने की विधि

अनुच्छेद 67 के अनुसार उपराष्ट्रपति को पदावधी समाप्त होने से पहले हटाया जा सकता है।

यदि राज्यसभा के उपस्थित सदस्य बहुमत से उपराष्ट्रपति को पद से उतरने का प्रस्ताव पेश करदे। तथा उसी प्रस्ताव पर लोकसभा के सदस्य भी सहमति दे दे तो उपराष्ट्रपति को पद से हटाया जा सकता है।

उपराष्ट्रपति के कार्य | functions of the vice president

उपराष्ट्रपति के कार्यों को दो भागों में बांटा जा सकता है।

  1. राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में।
  2. राष्ट्रपति के रूप में ।

FAQ Regarding Vice President

भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन है ?

सर्वपल्ली राधाकृष्णन

भारत के उपराष्ट्रपति कौन है 2021 ?

उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने साल का होता है?

5 वर्ष का

भारत के प्रथम राष्ट्रपति का क्या नाम है?

राजेन्द्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे।

वर्तमान में उपराष्ट्रपति का वेतन कितना है?

 उपराष्ट्रपति को प्रतिमाह 4 लाख रुपये सैलरी मिलती है।

भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी?

प्रतिभा देवीसिंह पाटिल स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति हैं।

उप राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है?

उपराष्ट्रपती को शपथ राष्ट्रपति दिलाते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *