About Us

नमस्कार दोस्तों !

ASP Development मे आपका स्वागत है। जैसा कि आप जानते हैं वर्तमान में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कितना विकास हो रहा है, इंटरनेट एक नई दुनियाँ बन कर हमारे सामने उभरा है। इंटरनेट ज्ञान का एक संचित भंडार है जो प्रत्येक उपलब्ध वस्तुओ के बारे में सटीक व सर्वमान्य जानकारी मुहैया करवाता है। इसके एक मुख्य कारण की बात करें तो वह इंटरनेट पर उपलब्ध अधिकांश सूचनाओं का अंग्रेजी भाषा में होना है। हिन्दी भाषा में उच्च गुणवत्ता युक्त सूचनाओं का आज भी अभाव है। हालाँकि कुछ वेबसाइट हिंदी में उच्च गुणवत्ता युक्त जानकारियां लोगों तक साझा करती हैं किंतु ऐसी वेबसाइट भी किसी खासा विषय पर केंद्रित होती हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए हमनें एक ऐसा मंच बनाने की कोशिश की है जिसके माध्यम से प्रत्येक विषय जैसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आर्थिक जानकारी, राजनीतिक जानकारी, यात्रा एवं पर्यटन, विश्व-जगत आदि से संबंधित जानकारी को आसान एवं हिन्दी भाषा में लोगों तक पहुँचाया जाए। हम हमेशा पूरी शोध के बाद अपने पाठकों को नवीनतम और अध्यन की गई जानकारी प्रदान करते हैं।

The ASP Development Owner Photo
The ASP Development Owner Photo

किसी सूचना को प्रकाशित करने से पहले ASP के सदस्यों द्वारा सूचना के सभी बिंदुओं एवं उनके स्रोतों का विश्लेषण और जाँच की जाती है। इसमे मुख्य रूप से दो सदस्य लेखन का कार्य करते हैं प्रदीप मलिक जो विज्ञान विषय मे शोघ का कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा अमित सैनी जो कम्प्युटर विज्ञान मे पढ़ाई कर रहे हैं , हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि पाठकों को किसी विषय विशेष की पूर्ण तथा सही जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध कराई जाए ताकि उन्हें इंटरनेट पर उस विषय के संबंध में अधिक शोध करने की आवश्यकता न पड़े। इसके अतिरिक्त यदि ASP Development पर प्रकाशित किसी सामग्री या वेबसाइट के संबंध में आपके कोई सुझाव या सवाल हैं तो आप Contact Us पेज के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।

हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद!